Dollar के मुकाबले कमजोर रुपया है लेकिन इससे Economy पर क्यों नहीं पड़ता खराब असर?| Khabron Ki Khabar

  • 1:14
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2025

 

Stock Market Crash: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सेंसेक्स 1048 अंक की गिरावट के साथ 76,330 पर बंद हुआ...निफ्टी में भी 345 अंक की गिरावट रही, ये 23,085 के स्तर पर बंद हुआ...दरअसल खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले...दिनभर बिकवाली भी जारी रही...इसके चलते मार्केट गिरा और करीब 14 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया....दूसरी ओर आज रुपया भी रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया...रुपया 27 पैसे गिरकर 86.31 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा...दरअसल अमेरिकी डॉलर का भाव 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है...इससे भारत समेत दुनियाभर की करेंसी में तेज गिरावट देखने को मिली है...

संबंधित वीडियो