दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने लगा है. ऐसे में सरकार ने दिल्ली में सभी स्कूलों को एक नवंबर से खोलने का फैसला किया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला किया गया कि पचास फीसदी क्षमता के साथ स्कूलों को खोला जा सकता है. उधर, कर्नाटक के कोडागु के नवोदय विद्यालय में पिछले एक हफ्ते में बत्तीस बच्चे संक्रमित हुए हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि इस वक्त स्कूल खोलना कितना सुरक्षित है.