देश भर में जीएसटी लागू हो गया है. जीएसटी आने के बाद कई दिलचस्प बदलाव भी होंगे. अभी मान लीजिए आप कोई रेडिमेड कपड़ा किसी एक ब्रांड का दिल्ली या कहीं से किसी शोरूम से लेते थे और अगर आपको बाद में लगता है उसका कलर या साइज़ थोड़ा ठीक नहीं तो उसी ब्रांड के किसी दूसरी जगह के शोरूम से आप आसानी से बदलवा लेते थे. लेकिन जीएसटी के बाद अब कुछ पेचीदगियां आ गईं हैं. अब ये इतना आसान नहीं.