Rule Of Law: हमारा देश कानून से चलता है और हमारा संविधान ही सर्वोच्च है. कई कानून ऐसे हैं, जिनका मतलब समझना पड़ता है. अदालतें जब कानून की व्याख्या करती हैं, तो उनके असल मायने समझ में आते हैं. Rule Of Law कार्यक्रम के दौरान ऐसे ही कानूनों को समझाने की कोशिश होगी..