वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कहा कि 'नौकरी तलाशने वाले अब नौकरियां दे रहे हैं.' गोयल ने अपनी यह बात छोटे व्यवसायों को ऋण देकर बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में लॉन्च की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए कही. सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत स्कीम शुरू होने के बाद से 7.3 लाख करोड़ रुपये के 15.56 करोड़ लोन दिए गए हैं. सार्वजनिक तौर पर जो आंकड़ा है, वह तो इससे मिल रहा है, लेकिन स्कीम के तहत कितना रोजगार पैदा हुआ इसकी सच्चाई क्या है? यह जानने के लिए एनडीटीवी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में आरटीआई फाइल करके जानकारी मांगी कि मुद्रा योजना के तहत कितना रोजगार पैदा हुआ?