गालवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत में चीन के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की जा रही है. 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' से जुड़ी संस्था 'स्वदेशी जागरण मंच' भी इस मामले में नाराज है. संस्था ने मोदी सरकार से मांग की है कि चीन के साथ सभी आर्थिक संबंध खत्म किए जाएं. चीन की कंपनियों को ठेका न दिया जाए.