RS-28 Sarmat Missile: 15 Nuclear Bomb एक साथ गिराने की ताकत, इस देश के पास विनाश का बटन | Satan 2

RS-28 Sarmat Satan 2 Missile: एक मिसाइल… जो पूरी धरती को अपनी जद में ले सकती है. एक मिसाइल… जो पलक झपकते ही 15 परमाणु बम एक साथ गिरा सकती है. एक मिसाइल… जिसका नाम सुनते ही महाशक्तियों की भी नींद उड़ जाती है. तो चलिए आज जानते हैं – दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइल के बारे में और ये भी बताते हैं कि ये मिसाइल किस देश के पास है. 

संबंधित वीडियो