डब्बावालों का रोटी बैंक, भूख मिटाने की मुहिम

  • 2:30
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2017
विषम परिस्थितियों में भी समय पर टिफ़िन पहुंचाने वाले डिब्बे वाले सामाजिक सरोकार भी रखते हैं. 2 साल से वो रोटी बैंक चला रहे हैं. रोटी बैंक, होटलों और समारोह स्थलों से बचे हुए भोजन को जमा कर भूखे लोगों को बांटने का काम करता है. अब इस बैंक को बड़ा रूप देने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डी शिवानंद ने रोटी बैंक वैन मुहैया कराई है.