Dhakad Beti With Nidhi Kulpati: बिहार के किशनगंज के सिमलवारी की रौशनी परवीन हौसले की मिसाल हैं।15 बरस की उम्र मे 45 साल के आदमी से शादी कर दी गई थी।किसी तरह वो भाग निकली लेकिन छोटी सी उम्र में गर्भवती हो गई ।लेकिन रौशनी ने पढ़ाई कर खुद और अपने बच्चे को सँभाला ।अब वे अनेकों लड़कियों को बाल विवाह से बचा चुकी है ।प्रशासन की मदद लेती है ।अनेकों सम्मान मिल चुके है ।रौशनी बच्चियों की शिक्षा पर ख़ास ज़ोर दे रही है ।
और अज्ञानता कारण