दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर की इमारत गिर गई. इस हादसे में चार बच्चों और एक शिक्षक की मौत हो गई. घटना के बाद इमारत से कुल 13 बच्चों को निकाला गया. वे सभी घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि अब इमारत के अंदर कोई नहीं है. हादसे में कोचिंग सेंटर का मालिक भी घायल हो गया है. दिल्ली पुलिस ने अब 5 मौतों की पुष्टि की है. मरने वालों में चार बच्चे और एक शिक्षक शामिल हैं. भजनपुरा में हुए इस हादसे में 6 वर्षीय फरहा, 14 वर्षीय देशु, 12 वर्षीय कृष्णा सहित एक अन्य बच्चे और 37 वर्षीय शिक्षक उमेश की मौत हो गई. पुलिस आईपीसी की धारा 304A, 287 के तहत केस दर्ज कर रही है. लोगों का कहना है कि मकान की तीसरे फ्लोर की छत गिरी जिसमें निर्माण कार्य भी चल रहा था. यह हादसा शाम को करीब 4:30 बजे हुआ. घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.