Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election

  • 6:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2025

Rohini Acharya Controversy: लालू प्रसाद यादव के परिवार के अंदर की कलह हर बीतते दिन के साथ और तेज होती दिख रही है. शनिवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने के साथ-साथ परिवार से नाता तोड़ने की बात करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे. इने आरोपों के बाद भी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कई आरोप लगाए. रोहिणी के उन सोशल मीडिया के बाद से ही लालू परिवार में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इन सब के बीच अब रोहिणी आचार्य को अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का साथ मिलता दिख रहा है. उन्होंने रविवार को एक भावुक पोस्ट कर अपनी बात कही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि मेरे साथ जो हुआ वह मैं सह गया लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ वह किसी भी हाल में असहनीय है. जब से मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी है है दिल की आहट अब अग्नि बन चुकी है. कल की घटना ने दिल को भीतर से झकझोर दिया है. #rohiniacharya #tejashwiyadav #laluyadav #bihar About NDTV India (Hindi News Channel): NDTV इंडिया भारत का सबसे विश्वसनीय हिन्दी न्यूज़ चैनल है, जो पॉलिटिक्स, बिज़नेस, खेल, बॉलीवुड और बहुत-से क्षेत्रों की ताज़ातरीन ख़बरें समूचे देश और दुनियाभर से आपके लिए लाता है. ख़बरों के अलावा NDTV इंडिया पर बड़ी राजनैतिक डिबेट्स, एक्सक्लूसिव इंटरव्यूज़, टॉक शोज़ भी चौबीसों घंटे लगातार चलते रहते हैं, जिनमें ढेरों भरोसेमंद जानकारी आप तक सभी प्लेटफॉर्मों - टीवी, इंटरनेट और मोबाइल - के ज़रिये पहुंचती है.