कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से आयकर विभाग की एक टीम उनके दफ्तर में पूछताछ की. बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्ति के मामले में उनसे यह पूछताछ की गई है. वाड्रा से सुखदेव विहार स्थित उनके कार्यालय में यह पूछताथ की गई. इन बेनामी संपत्तियों से वाड्रा के क्या संबंध हैं, इस पर सवाल जवाब हुए. पिछले साल मार्च में आयकर विभाग ने वाड्रा के कई स्थानों पर जांच की थी और कंप्यूटर से हार्ड डिस्क भी जब्त की थी. इससे विभाग को पता चला कि उनकी देश-विदेश में बेनामी संपत्तियां हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे. सीबीआई और ईडी पहले ही उनके खिलाफ जांच कर रही है.