मानसून से भारत भर में नदियां उफान पर हैं. दक्षिण भारत में भी स्थिति अच्छी नहीं है. केरल में नदियां उफान पर हैं. राज्य में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. नदियों का बहाव इतनी तेज है कि हाथी तक बह जा रहे हैं. सड़के नदी तो गांव टापू की शक्ल ले चुके हैं. इडुक्की में भूस्खलन होने से 5 लोगों की मौत हो गई है. एर्नाकुलम में पेरियार नदी में हाथी की लाश तैरती नजर आई. मुन्नार मे भी तबाही का मंजर है. वायनाड और पुंजार में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है.