आम आदमी पार्टी बड़ी चुनौती से जूझ रही है जब कल तक दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने सीधे केजरीवाल पर ही पैसे लेने का आरोप लगा दिया है. शनिवार को ही पार्टी ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटा दिया था, जिसके बाद कपिल मिश्रा ने बड़े खुलासे का ऐलान किया था. रविवार को उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लिए हैं. इसी का विरोध करने पर उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया.