भारत में स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों की कमी नहीं है. वैसे तो कई किस्म की स्पोर्ट्स बाइक भारत में उपलब्ध है और उनमें से डुकाटी की अपनी खास जगह है. डुकाटी की 'सुपरस्पोर्ट S' भी ऐसी ही एक स्पोर्ट्स बाइक है जो रफ्तार के दीवानों के लिए ही बनी है. इस बाइक में लगा है L-ट्विन सिलेंडर इंजन जो लिक्विड कूल्ड है. इंजन की क्षमता 937cc है जो 110 हॉर्सपावर की ताकत देता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार बाइक 17 से 18 किमीप्रतिलीटर का माइलेज देगी. रफ्तार की इस कड़ी में देखिए डुकाटी की 'सुपरस्पोर्ट S' की राइड. साथ ही जानें जगुआर और रेंज रोवर की नई एसयूवी के बारे में.