राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी बॉर्डर पर किसान पहुंच रहे हैं. यहीं से किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकलेगा. किसानों के मार्च को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है. रेवाड़ी के एसपी अभिषेक जोरवाल ने NDTV से बातचीत में पुलिस की तैयारियों पर कहा, 'हमने यहां पर बैरिकेड्स लगाए हैं. हम कोशिश करेंगे कि उनको यहीं रोका जाए. यहां पर पहले से धारा 144 लागू है.' रेवाड़ी बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है.