वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर एक रिटायर्ड सैनिक ने कथित तौर पर ज़हर खाकर की आत्महत्या कर ली है. वे अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे. अब इस पर भी राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अस्पताल में इनके परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.