तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) के राज्यसभा से इस्तीफे पर पार्टी नेता सौगत रे (Saugata Ray) ने कहा है कि यह पार्टी को कोई झटका नहीं है. दिनेश त्रिवेदी लोकसभा चुनाव हार गए थे और ममता बनर्जी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. सौगत रे ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी का कोई जमीनी आधार बंगाल में नहीं है और न ही उन्हें संगठन की कोई बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. रे ने कहा कि त्रिवेदी बीजेपी में जाने वाले हैं या कहीं और इस पर वह कुछ नहीं कह सकते. लेकिन अच्छा हुआ कि चुनाव के पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी.