गणतंत्र के स्पेशल 26 : दुश्मन के लिए काल से कम नहीं भारत का प्रचंड हेलीकॉप्टर

  • 3:03
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2024
देशवासियों को इस 26 जनवरी पर भारतीय सेना की प्रचंड ताकत से रूबरू होना का मौका मिलेगा. सेना के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का नाम प्रचंड है, जिसे एचएएल ने बनाया है. प्रचंड सेना की कई जरूरतों को पूरा करता है. ये ऐसा हेलीकॉप्टर है जो रेगिस्तान और पहाड़ों में भी कारगर है. यह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दुश्मन के टैंक, बंकर, को नष्ट करने में सक्षम है. प्रचंड की क्या खासियत है, गणतंत्र के स्पेशल 26 में जानिए.

संबंधित वीडियो