मुंबई में कल रात से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है. हालांकि अभी मॉनसून के पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिन कोंकण इलाके में लगातार बारिश का अनुमान है. लेकिन 9 और 10 जून को ज़बर्दस्त बारिश की आशंका है. इस दौरान लोगों को बहुत ज़रूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है. बीएमसी ने भी अपने सभी विभागों को तैयार रहने को कहा है. NDRF की तीन टीमों को तैयार रहने को कहा गया है। बाढ़ की हालत में नेवी भी मदद को तैयार होगी.