कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर से घबराए लोग अब लगातार सीटी स्कैन (CT scan) करवा रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सबको इसकी जरूरत नहीं है. अगर बिना डॉक्टर की सलाह के करा रहे हैं तो एक्सपोजर ले रहे हैं. इसकी वजह से कैंसर भी हो सकता है. सीटी स्कैन का रेडिएशन एक्स रे से 400 गुना तक ज्यादा होता है. इसकी वजह से कैंसर तक हो सकता है. यह बात एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कही है.