एक तरफ बीजेपी नेता यूपी के तमाम शहरों के नाम बदलने की मांग उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पहले शहर हिंदू नामों पर बसाए गए थे, बाद में मुगलों ने बदल दिया. इस रप यूपी सरकार की वेबसाइट पर जानकारियां और तथ्य कुछ अलग हैं. सरकारी वेबसाइट पर कहा गया है कि आगरा और मुजफ्फरनगर को मुगलों द्वारा बसाया गया. मुजफ्फरनगर 1633 और आगरा को मुगलों द्वारा 1504 में स्थापित करने की बात है.