मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की हसरत रखने वाले कई छात्र - छात्राओं को नीट (NEET) में शामिल होने के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. कई परीक्षार्थी नए नियमों से उहापोह में थे. उनसे अंत:वस्त्र उतारने, कमीज की बाजू काटने, नाक - कान के आभूषण उतारने को कहा गया. हालांकि, सीबीएसई ने अजीबो-गरीब नियमों को लेकर अब तक किसी कार्रवाई का आदेश नहीं दिया है. वहीं, सीबीएसई अध्यक्ष को किए गए फोन कॉल और मोबाइल फोन से भेजे गए संदेश का कोई जवाब नहीं मिला.