Remal Cyclone Alert: चक्रवाती तूफ़ान रेमल को लेकर West Bengal में Alert

Remal Cyclone Updates: चक्रवाती तूफ़ान रेमल को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट पर है...प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है....आज देर रात तूफ़ान रेमल का लैंडफॉल होने की संभावना है...बताया जा रहा है कि लैंडफॉल के वक़्त हवा की रफ्तार 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है...पश्चिम बंगाल का सुंदरबन इलाका इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकता है

संबंधित वीडियो