Mahila Samman Yojana: दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये मिलने का रास्ता साफ हो गया है. महिला सम्मान योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर भी मुहर लग गई है. बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिले. इसके साथ दिल्ली में उज्जवला योजना लागू करने का भी ऐलान किया गया है. महिला समृद्ध योजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा जानिए.