Regalo Kitchens: उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में रेगालो किचन के कई स्टोर्स | NDTV India

  • 1:29
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2024

 

Regalo Kitchens: इंटीरियर और किचन डिज़ाइन के क्षेत्र में जाना माना नाम रेगालो किचन ने अब बेंगलुरु में अपनी फ्रेंचाइजी खोल दी। इस का उद्घाटन संसद सदस्य राहुल केसवानी ने किया। रेगालो किचन दक्षिण में एक साल के दौरान सात से दस स्टोर्स खोलने जा रही है। उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में रेगालो किचन के कई स्टोर्स हैं और ये एक जाना माना नाम है। पिछले 12 वर्षों में अपनी अत्याधुनिक तकनीकों और प्रीमियम डिज़ाइनों की वजह से तकरीबन 200,000 से अधिक घरों के रसोई घर को नया लुक और साज सज्जा देकर अपनी एक अलग पहचान ग्राहकों के बीच बनाई है। रेगालो किचन देश में उभरता हुआ एक भरोसेमंद ब्रांड है जो ग्राहकों के लिए समर्पित है। इंटीरियर और किचन डिज़ाइन कंपनी रेगालो किचन के CEO सुरेंद्र कुमार ने कंपनी की भविष्य की योजना के बारे में बताया।

संबंधित वीडियो