NDTV Khabar

किसी भी वक्त आ सकता है महिला आईपीएल

 Share

वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में भारत ने अपने शुरुआती मैच में न्यूज़ीलैंड को 34 रनों से हरा दिया.. हरमनप्रीत ने 51 गेंदों पर 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली..भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए..लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम के लिए सूज़ी बेट्स ने 50 गेंदों पर 67 बनाए लेकिन एक बार वो आउट हुईं तो कीवी टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई और वो 9 विकेट पर 160 रन ही बना सके.पूर्व क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने हरमनप्रीत की बहुत तारीफ की. 85 मीटर के छक्के लगाने के सवाल पर रीमा मल्होत्रा ने कहा कि वह अपनी हिटिंग के लिए जानीं जातीं हैं. वीरेंद्र सहवाग को आदर्श खिलाड़ी मानती हैं. वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी हो चुकीं हैं. वह फ्रंट पर आकर खेलतीं हैं. हरमनप्रीत ने पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए. रीमा माथुर ने कहा कि वूमेन आइपीएल भी किसी भी वक्त आ सकता है. महिला क्रिकेट के लिहाज से भारतीय टीम काफी तैयार और परिपक्क हो चुकी है. जिस ढंग से टीम ने ट्वंटी-20 विश्वकप में शानदार शुरुआत की है, उससे अब वूमेन आइपीएल भी आना ही चाहिए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com