उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां के 132 गांवों में पिछले 3 महीने में 216 बच्चों का जन्म हुआ लेकिन उनमें एक भी लड़की नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ये आंकड़े एक तरफ ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'' अभियान के दावों की पोल खोलते हैं तो वहीं ये भी दर्शाते हैं कि इलाके में भ्रूण हत्या किस कदर बढ़ गई है. आंकड़े सामने आने के बाद इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.