उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र में रखी गयी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023-24. राज्य की अर्थव्यवस्था साल 2023-24 में 7.58 प्रतिशत रहने की संभावना. राज्य की प्रति व्यक्ति आय साल 2023-24 में 260201 रुपये रही यानि 2022-23 से 12.64 प्रतिशत की वृद्धि रही, 2023-24 में राजस्व बड़ा 9.63 प्रतिशत की दर से अनुमानित है,