उत्तर से लेकर मध्य भारत में लोग झुलसाती गर्मी से बेहाल हैं. पूरा उत्तर भारत ज़बरदस्त गर्मी की चपेट में है. राजस्थान के 75 फीसदी हिस्से में हीट वेव ने मुश्किल बढ़ाई है. सबसे ज़्यादा गर्मी चुरु में है, जहां तापमान 50.8 डिग्री है. ये दुनिया का तीसरा सबसे ज़्यादा तापमान वाला शहर बन गया है. राजस्थान में 33 में से 25 ज़िलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.