सिंपल समाचार: भारत में मंदी के आसार, जानें इस चुनौती से निपटने के नुस्खे

  • 19:53
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2019
भारत में इन दिनों मंदी का दौर है. सभी व्यवसाय इससे जूझ रहे हैं. नौकरियों में लगातार कमी हो रही है. 2014-19 के बीच में कॉर्पोरेट नौकरियों में सालाना बढ़त महज 0.7 फीसदी हुई है. तो इस चुनौती से निपटने के लिए आपको क्या करना चाहिए? क्या तरीके अपनाने चाहिए ? ताकि आप इसके प्रभाव से कम प्रभावित हों या बच पाएं. आज सिंपल समाचार में बात उन 10 नुस्खों की जिनसे झेल जाएंगे आप मंदी की मार.

संबंधित वीडियो