कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते हर सेक्टर पर मंदी की मार पड़ी है. ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लोग भी इससे अछूते नहीं है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने भी इसे खासा नुकसान पहुंचाया है, ऐसे में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है. ट्रांसपोर्ट सेक्टर से देश के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को उनका सीधा रोजगार मिलता है. इससे सीधे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मंदी की मर करोड़ों परिवारों पर पड़ी है.