बिहार में चमकी बुखार के कहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया गया है. दिमागी बुखार के अचानक हुए प्रहार ने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है. इस बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़े बेहद चौकाने वाले हैं. देश में करीब 11 लाख 49 हजार डॉक्टर है यानी की एक डॉक्टर पर करीब 11 हजार लोगों की जिम्मेदारी है. अगर सिर्फ बिहार की बात करें तो वहां स्थिति और भी चौंकाने वाली हैं. बिहार में 28 हजार 391 लोगों पर सिर्फ एक डॉक्टर है जबकि यूपी में करीब 20 हजार लोगों पर सिर्फ एक डॉक्टर है. WHO के अनुसार एक हजार लोगों पर 1 डॉक्टर होना जरूरी है.