मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति बेहद गंभीर है. पिछले दो सालों में बेरोजगारी 53% बढ़ गई है. नई कम्पनियां आ नहीं रही हैं और पुरानी कंपनियां भी बंद हो रही हैं. ऐसे में मई 2018 में सरकार ने ऐलान किया कि चार अगस्त को पूरे प्रदेश के युवाओं को एक दिन में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी. लेकिन हकीकत छतरपुर के जुगल किशोर अहिरवार से समझी जा सकती है, जिन्हें चार अगस्त को नौकरी का नियुक्ति पत्र नहीं बल्कि आशय पत्र मिला.