महाराष्ट्र में छोटे छोटे बच्चों के कंधों से स्कूल बैग का बोझ कम करने की कोशिश तो की गई है, लेकिन एक सच ये भी रहा है बीते कई सालों में कि तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद बच्चे कंधे पर बस्ता नहीं बल्कि पूरा पहाड़ लादकर स्कूल जाते दिख जाते हैं। हमारी सहयोगी सांतिया डूडी ने स्कूल बैग्स का रियलिटी चेक किया और जानने की कोशिश की कि आखिर मौजूदा स्थिति क्या है।