बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ दिया है. उनकी जगह सांसद आरसीपी सिंह जेडीयू अध्यक्ष (JDU President RCP Singh) निर्वाचित हुए हैं. आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश ने स्वयं आरसीपी सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. नीतीश ने कहा कि उनके पास दो पद हैं, इसलिए वह अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं. नीतीश ने 2016 में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाला था. माना जा रहा है कि बीजेपी में आगे किसी भी तरह के संवाद में नीतीश की जगह आरसीपी सिंह से बात होगी.