एक अहम फैसले में आरबीआई की सेंट्रल बोर्ड ने भारत सरकार को करीब पौने दो लाख करोड़ का सरप्लस फंड ट्रांसफर करने का फैसला किया है. इससे बेशक सरकार को बड़ी राहत मिलेगी. सोमवार को मुंबई में हुई आरबीआई की सेंट्रल बोर्ड की बैठक में सरकार को एक बड़ा तोहफा मिला. बैठक में फैसला किया गया कि सरकार को सरप्लस फंड दिया जाएगा. साल 2019-20 में आरबीआई सरकार को 176051 करोड़ रुपये का सरप्लस फंड ट्रांसफर करेगा. इसमें 2018-19 का 123414 करोड़ का सरप्लस है और इकानामिक कैपिटल फ्रेमवर्क के नए पैमाने के तहत 52637 करोड़ रुपये शामिल हैं.