कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाऊन की वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है और इसकी वजह से जीडीपी की ग्रोथ फोरकास्ट आरबीआई ने 10.5% से घटाकर 9.5% कर दिया है. आरबीआई ने आगाह किया है अर्थव्यवस्था के हालात को सुधरने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज़ करना बेहद ज़रूरी है. कोरोना की दूसरी लहर और देश के बड़े हिस्से में लगे लॉकडाऊन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था कमज़ोर पड़ती जा रही है.