रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कहीं जमात कहीं चीन के नाम पर फैलाई जा रही है नफ़रत

  • 30:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 10, 2020
वैश्विक महामारी के समय सिर्फ महामारी ही नहीं मूर्खता भी फैलती है. वायरस यानी विषाणु नया हो सकता है लेकिन मूर्खता ऐतिहासिक होती है. कई बार कई देशों में सेम टू सेम होती है. इंडिया में भी वही होती है अमेरिका में भी वही होती है. कई बार कुछ मूर्खता समय के हिसाब से नई भी होती है. इंसान कई बार वायरस का इंजेक्शन तो खोज लेता है मगर इन मूर्खताओं का इलाज नहीं खोज पाता. हमने आपके लिए एक सामान्य कैटेगरी बनाई है लेकिन इसके भीतर भी कई श्रेणियां हैं. नफरत की श्रेणी है, भेदभाव की श्रेणी है और कई प्रकार की होता क्रूरता की श्रेणी है. जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं.

संबंधित वीडियो