तालाबंदी इसलिए की गई थी जिससे कोरोना का संक्रमण फैलसे से रोका जा सके. इसलिए देश की अर्थव्यसवस्था,आप लोगों की नौकरी, सैलरी दांव पर लगाई गई. लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बाद हमें देखना चाहिए कि तालाबंदी के दौरान भी क्यों संक्रमण बढ़ा है ? क्यों कोरोना को रोकने के लिए वे कदम नहीं उठाए गए जो अन्य देशों ने उठाए और संक्रमण को बहुत हद तक काबू में पा लिया. हम ऐसा क्यों नहीं कर सके. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार से ऊपर मामले आए हैं. कोरोना के मरीजों की संख्या 2 लाख से ऊपर तो मरने वालों का आंकड़ा भी 6 हजार से ज्यादा है.