जर्मनी एक हफ्ते में बेशक 5 लाख टेस्ट कर रहा है लेकिन टेस्ट करने के मामले में दक्षिण कोरिया ने सबसे पहले बढ़त ली थी. अब दक्षिण कोरिया से भी आगे जर्मनी निकल गया है. हुआ यह था कि जैसे ही संक्रमण की खबरें आई फरवरी के पहले हफ्ते में ही दक्षिण कोरिया ने अपनी कंपनियों को बुलाया और कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिए गए प्रारूप के अनुसार टेस्ट किट तुरंत बना लिए जाएं. जैसे ही स्थिति बिगड़ती दक्षिण कोरिया अपनी तैयारियों के साथ लैस था. टेस्टिंग शुरू की और कोरोना से संक्रमित मरीजों को चिन्हित करने का काम शुरू किया.