आवश्यकता है एक नये आसमान कि जहां भारत के लोग नया शहर बसा सकें. धरती पर भारत के शहरों का हाल बहुत बुरा है. पिछले दो दिनों से लोग हैदराबाद शहर की हालत देखकर परेशान हैं. इससे पहले लोग गुरुग्राम और पटना जैसे शहरों को देखकर भी परेशान हो चुके हैं. आजकल वाईफाई से जोड़ देने से शहर हाई-फाई हो जाता है. शहरों के विकास के लिए कई योजना बनाए जाते हैं लेकिन क्या आपका शहर स्मार्ट बन गया है?