लगता है कानून अपना काम करना भूल गया है? कानून को काम के नाम पर यही याद रहा कि विपक्ष के नेताओं को कहां-कहां, कब-कब नजरबंद करना है. आज विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी गई. लेकिन जहां तक कानून के काम करने का सवाल है, वो अब भी कायम है.