आज हम आपको फिर से देश की अर्थव्यवस्था का बाइस्कोप दिखाने जा रहे हैं. इस बाइस्कोप से फायदा यह है कि आप जान पाएंगे कि कौन झूठ और कौन सच बोल रहा है. फ्लैशबैक में देखने से बाते अधिक समझ में आती है. भारत में तरह-तरह के अर्थशास्त्री हुए हैं सब ने अपना-अपना मॉडल बनाया है. एक ऐसे ही मॉडल की याद दिलाना चाहता हूं. अगर इसे ध्यान में लाया जाए तो हम कई मूर्तियां बना कर कई लाख डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकते हैं.