मतदान समाप्त होने के बाद और परिणाम आने तक न्यूज चैनलों के पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं होता है. तब सर्वे आता है. उसी तरह से बीच-बीच में जब कुछ नहीं होता है दिखाने के लिए या बहुत कुछ होता है भटकाने के लिए तब लोकप्रियता के सर्वे आते हैं. मगर इस सर्वे की एक ईमानदारी होती है. किसी ने भी इन्हें नहीं रोका है कि किसी की भी लोकप्रियता को 100 प्रतिशत नहीं दिखाया जाए. लेकिन इसके बाद भी ये सर्वे वाले 70-80 प्रतिशत लिख कर ही रूक जाते हैं. आप कितने लोकप्रिय हैं इसका चीन के साथ विवाद से कोई संबध नहीं है. सीधा सा सवाल है कि क्या चीन ने भारत के भूभाग पर कब्जा किया है? अब इसका जवाब देने के लिए अपनी कॉपी में उत्तर लिखने के बजाय पड़ोस वाले छात्र की कॉपी में झांककर उत्तर लिखना जरूरी है? अगर 1962 नहीं हुआ होता तो 2020 वाले क्या जवाब देते? क्या वो ये जवाब देते कि 1962 नहीं हुआ इस कारण हम 2020 में जवाब नहीं देंगे. यह इसका समाधान नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री ने जरूर सफाई दी. लेकिन इसके बाद भी चीन की सेना की गतिविधियां सीमा पर कम नहीं हुई है. (Photo Credit: Maxar, Planet Labs Inc)