तेल कंपनियों (Oil Companies) को तेल निकालने की एक और जगह मिल गई है- आपकी जेब. जी हां, जेब से तेल निकल सकता है, इसे आजमाने में हर्ज ही क्या है. पावड़ी की तर्ज पर कहें तो ये आप हैं, ये आपकी जेब है और ये आपकी सिलेंडरी हो रही है. सिलेंडरी यानी जेब देखते ही आपकी जेब से पैसा खींचने की कला. एक महीने में ही 125 रुपये दाम बढ़ चुके हैं, गैस सिलेंडरों (LPG Gas Cylinder) के दाम. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो चुका है. सवाल है कि क्या सिलेंडर फिर कभी 200-225 रुपये सस्ता होगा. अगर सिलेंडर 20-25 रुपये सस्ता भी होगा तो मीडिया इसे बड़ी सुर्खी बनेगा. कोरोना काल में आमदनी घटने के बाद से यह गरीबों पर बड़ी चोट है.
Advertisement
Advertisement