एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार दावा कर रही है कि वो गरीबों के लिए राशन उपलब्ध करवा रही है. लेकिन गरीबों तक राशन अब भी नहीं पहुंच रहा है. केसरी कार्ड होने के बाद भी एक महिला को अनाज नहीं मिल रहा है. राशन दुकानदार का कहना है कि APL वालों के लिए राज्य सरकार की तरफ से योजना नहीं है. केंद्र सरकार की तरफ से अनाज भेजा जाएगा तब ही हम दे सकते हैं. राज्य सरकार के मंत्री का भी कहना है कि केंद्र सरकार जब अपने योजना के लिए अनाज भेजेगी तब ही हम दे पाएंगे. इधर FCI का कहना है कि राज्यों को देने के लिए उनके पास पर्याप्त अनाज उपलब्ध है.