अकबर के किरदार पर बनी फिल्म मुगल-ए-आज़म की उम्र 60 साल हो गई है. अगर आप इस फिल्म की कल्पना से लेकर रिलीज होने की तारीख तक को जोड़ लें तो इस फिल्म की उम्र 76 साल होती है. 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई मुग़ल-ए-आज़म हिंदुस्तान की फिल्मी दुनिया के 107 साल के सफर में 60 साल की बादशाहत रखती है. मुगल-ए-आज़म का न तो कोई वारिस हुआ ना ही कोई के आसिफ जैसा बाप हुआ. इस फिल्म की शूटिंग 1951 से लेकर 1960 तक चली थी यानी तकरीबन 9 साल.