तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें चिकन पनीर दूंगा. एक शानदार नारे की ऐसी तुकबंदी ठीक नहीं लेकिन अगर इस तुकबंदी से बड़ा मकसद हासिल किया जा रहा हो तो कोई बात नहीं. कोविड का हॉटस्पॉट रही मुंबई में खून की कमी हो रही है. ब्लड बैंक्स में हर ग्रुप के खून की क़िल्लत है. शहर में रक्तदान के लिए रिझाते हुए नेता ख़ून के बदले चिकन-पनीर बांटने की घोषणा कर रहे हैं. रक्तदान कीजिए. पनीर खाने का मन हो तब और चिकन खाने का मन हो तब. लेकिन रक्तदान कीजिए, लोगों को ज़रूरत है.