एक बारिश में आपने हैदराबाद शहर की हालत देख ली. हमारे शहरों की हालत ऐसी ही है. बस बारिश में पता चल जाता है कि उनकी इस हिसाब से देखभाल की गयी है. मैं स्मार्ट सिटी की बात कर आपको और अधिक निराश नहीं करना चाहता हूं. जम्मू कश्मीर की PDP पार्टी की महबूबा मुफ़्ती करीब एक साल के बाद रिहा कर दी गयी. 5 अगस्त 2019 को जब 370 खत्म किया गया था तब राज्य के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था.